Get App

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में अच्छे दिन कब लौटेंगे? इन दिग्गज निवेशकों की राय जान लीजिए तो आएगी अच्छी नींद

सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में कई दिग्गज निवेशकों ने हिस्सा लिया। इनमें रामदेव अग्रवाल, रमेश दमानी, मनीष चोखानी और आशीष कुमार चौहान शामिल थे। सभी ने इंडियन मार्केट्स में मौजूद मौकों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी निवेशकों को क्या करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 10:07 AM
इंडियन स्टॉक मार्केट्स में अच्छे दिन कब लौटेंगे? इन दिग्गज निवेशकों की राय जान लीजिए तो आएगी अच्छी नींद
Enam के मनीष चोखानी ने कहा कि अगर अगले दो दशक में स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक अभी के लेवल से 10-15 गुना नहीं हो जाते हैं तो उन्हें हैरानी होगी।

स्टॉक मार्केट में पिछले डेढ़ महीने से जारी गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। खासकर ऐसे इनवेस्टर्स ज्यादा चिंतित हैं, जिन्होंने पिछले तीन-चार साल में शेयरों में निवेश करना शुरू किया है। यह गिरावट कब तक जारी रहेगी? क्या इंडियन स्टॉक मार्केट का रिटर्न आगे अच्छा रहेगा? अभी इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए? सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में 14 नवंबर को मार्केट के कई दिग्गज निवेशकों ने हिस्सा लिया।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

उन्होंने मार्केट्स (Stock Markets) के बारे में कई ऐसी बातें बताई, जो निवेशकों के जख्म के लिए मरहम साबित हो सकती हैं। उन्होंने निवेशकों को अपना निवेश बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने वाले निवेशकों को मार्केट्स से शानदार रिटर्न मिलेगा।

20 साल में मार्केट 10-15 गुना हो जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें