Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी - बैंक निफ्टी में आज कमाना चाहते है मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: वीरेद्र कुमार ने कहा कि नए ऑप्शन सेटअप के मुताबिक रजिस्टेंस-1(पहला कॉल राइटर जोन ) के नीचे कमजोरी नजर आ रही है । रजिस्टेंस-1 के नीचे उछाल में बिकवाली करें, बेस-1 अहम सपोर्ट (20DEMA) होगा। अगर बेस-1 को होल्ड करे तो अच्छा, नही होल्ड किया तो बेस-2 को टेस्ट करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 7:55 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी - बैंक निफ्टी में आज कमाना चाहते है मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर दें ध्यान
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57091-57267 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57416-57577/57713 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25565-25618 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25659-25691/25721 पर है। वहीं पहला बेस25310 (10DEMA)-25355 पर है जबकि बड़ा बेस 25176(20DEMA)-25231 पर है।

कल इंट्राडे में उतार-चढ़ाव, फिर से रजिस्टेंस-1 से टूटा, बेस-1 पर बंद हुआ। FIIs सेटअप मुताबिक बाजार चल रहा है, इंडेक्स शॉर्ट किया। कॉल शॉर्ट और कैश में बिकवाली काम कर रही है। रजिस्टेंस-1 (25500-25600-25700) पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। 25500/400 पुट पर खास OI नहीं, लेकिन प्राइस पहले से राइटर्स जोन के नीचे फिसला है।

उन्होंने आगे कहा कि अब सबसे पास का सपोर्ट प्वाइंट 10DEMA (बेस-1), फिर 20DEMA (बेस-1) पर है। जब तक रजिस्टेंस-1 के नीचे हैं बिकवाली और उछाल में बिकवाली कारगर है। कल के LOW/बेस-1 से कुछ रिवर्सल मिला, लेकिन वॉल्यूम कम रहा। रजिस्टेंस-1 (25565-618) के ऊपर ही मजबूती और शॉर्ट कवरिंग संभव है।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें