Get App

Nifty Strategy for Today: 24610-24666 के ऊपर जारी रहेगी तेजी, बैंक निफ्टी सेकेंड हाफ में दिखा सकता हैं कंसोलिडेशन

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निफ्टी बैंक में मोमेंटम जारी लेकिन दूसरे हाफ में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा। HDFC बैंक, ICICI बैंक में और तेजी संभव, नजर रखें। ऊपर 55559 तक जा सकते हैं, इसके ऊपर 55696 का रास्ता खुलेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 8:23 AM
Nifty Strategy for Today: 24610-24666 के ऊपर जारी रहेगी तेजी, बैंक निफ्टी सेकेंड हाफ में दिखा सकता हैं कंसोलिडेशन
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निफ्टी बैंक में मोमेंटम जारी लेकिन दूसरे हाफ में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25054-25121 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25226-25319/25389 पर है। वहीं पहला बेस 24721-24810 पर है जबकि बड़ा बेस 24610-24666 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल साफ कहा था 24456-24523 के ऊपर 24800-24854 जोन तक जा सकते हैं। मोमेंटम काफी अच्छा है, शुरुआती गैपअप के बाद निफ्टी IT से तेजी बनी हुई। संस्थागत खरीदारी मजबूत, शॉर्ट कवरिंग भी हुई। 25000 पर अब भारी कॉल राइटिंग, 24700-24800 जोन पर पुट राइटर्स का कब्जा है।

उन्होंने आगे कहा कि 25054-25121 पहली रुकावट है, यह पार होना जरूरी है। चार्ट प्लेसमेंट अच्छी है। पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें, 24610-24666 के ऊपर तेजी जारी रहेगी। 25054-25121 के ऊपर निफ्टी 25226-25513-25389 जोन तक जा सकता है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें