Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, दांव लगा कमाए मुनाफा

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब ये मंथली एक्सपायरी का हफ्ता, ज्यादातर मौजूदा ट्रेंड में रिवर्सल की संभावना होती है। पहले रजिस्टेंस के नीचे Sell on rise करें, इसके ऊपर शॉर्ट कवरिंग संभव है। अभी के लिए पहला बेस बड़ा सपोर्ट (22971/23031, वीकली स्विंग लो और पुट राइटर्स का जोन) है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 8:41 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, दांव लगा कमाए मुनाफा
वीरेंद्र ने आगे कहा कि 48000 पर भारी पुट राइटिंग, इसके कोई शक नहीं इंडेक्स अब oversold है लेकिन बिकवाली भी ज्यादा है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23163-23245 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23297-23337/23412 (20 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 22971-23031 पर है जबकि बड़ा बेस 22910-22845/22806 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पहले बेस (23102) से शुक्रवार को बढ़िया पुलबैक मिला लेकिन बाद में टूटा है। बैंक, रियल एस्टेट, ऑटो में कोई राहत नहीं, सिर्फ FMCG, IT में लॉन्ग बनें। FIIs की बिकवाली जारी, इंडेक्स को खरीदा, 18000 कॉन्ट्रैक्ट शॉर्ट भी कवर किए।23200-23300 पर भारी कॉल राइटिंग, 23000 और फिर 22800 पर पुट राइटर्स का कब्जा है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब ये मंथली एक्सपायरी का हफ्ता, ज्यादातर मौजूदा ट्रेंड में रिवर्सल की संभावना होती है। पहले रजिस्टेंस के नीचे Sell on rise करें, इसके ऊपर शॉर्ट कवरिंग संभव है। अभी के लिए पहला बेस बड़ा सपोर्ट (22971/23031, वीकली स्विंग लो और पुट राइटर्स का जोन) है। 22971 के नीचे फिसले तो 22806 टेस्ट हो सकता है। 23245 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग में 23337-23412 (20DEMA) तक जा सकते हैं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें