Get App

Nifty ने 20000 का लेवल छुआ, जानिए किन शेयरों पर दांव लगाने से होगी मोटी कमाई

11 सितंबर को निफ्टी 176 अंक के उछाल के साथ 19,996 पर पहुंच गया। पिछले 7 सेशन में निफ्टी 3.85 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 11 सितंबर को 1-1 फीसदी की तेजी आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब निवेश करने में बहुत सावधानी बरतने का समय आ गया है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 3:05 PM
Nifty ने 20000 का लेवल छुआ, जानिए किन शेयरों पर दांव लगाने से होगी मोटी कमाई
अब 19.800-19,900 का बैंड निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बन गया है। जहां तक ऊपर के टारगेट का सवाल है तो निफ्टी 20,924 की तरफ बढ़ता दिख सकता है।

Nifty ने आखिरकार 11 सितंबर को 20,000 का लेवल पार कर लिया। इसका इंतजार लंबे समय से था। मार्केट की इस रैली में ज्यादातर सेक्टर का कंट्रिब्यूशन रहा। G20 शिखर सम्मेलन के इंडिया में सफल आयोजन ने मार्केट पार्टिसिपेट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है। निफ्टी के लिए अगला टारगेट 20,500-21,000 है। सपोर्ट 19,900-19,800 पर मिल सकता है। 11 सितंबर को निफ्टी 176 अंक के उछाल के साथ 19,996 पर पहुंच गया। पिछले 7 सेशन में निफ्टी 3.85 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 11 सितंबर को 1-1 फीसदी की तेजी आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी ने कहा कि निफ्टी अब नए सफर पर निकल गया है।

उन्होंने कहा कि अब 19.800-19,900 का बैंड निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बन गया है। जहां तक ऊपर के टारगेट का सवाल है तो निफ्टी 20,924 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। मार्केट में सेंटिमेंट बहुत मजबूत है, क्योंकि NSE500 इंडेक्स के 91 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स अपने 200 DMA से ऊपर चल रहे हैं। यह ओवरबॉट स्थिति का संकेत है।

यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : बैंक ऑफ महाराष्ट्र, Canara Bank और Sun Pharma के स्टॉक्स में हो सकती है 11 फीसदी तक कमाई

जेएम फाइनेंशियल के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड राहुल शर्मा ने कहा कि अच्छी बात यह है कि नई लीडरशिप IT, Capital Goods, PSE और BFSI की तरफ से आ रही है, जो पिछले कुछ समय से दबाव में दिख रहे थे। ऐसे में इस महीने के अंत तक निफ्टी 20,432 तक पहुंच सकता है। दिवाली तक यह 21,000 पर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें