Nifty ने आखिरकार 11 सितंबर को 20,000 का लेवल पार कर लिया। इसका इंतजार लंबे समय से था। मार्केट की इस रैली में ज्यादातर सेक्टर का कंट्रिब्यूशन रहा। G20 शिखर सम्मेलन के इंडिया में सफल आयोजन ने मार्केट पार्टिसिपेट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है। निफ्टी के लिए अगला टारगेट 20,500-21,000 है। सपोर्ट 19,900-19,800 पर मिल सकता है। 11 सितंबर को निफ्टी 176 अंक के उछाल के साथ 19,996 पर पहुंच गया। पिछले 7 सेशन में निफ्टी 3.85 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 11 सितंबर को 1-1 फीसदी की तेजी आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी ने कहा कि निफ्टी अब नए सफर पर निकल गया है।