Get App

खराब से खराब स्थिति में भी निफ्टी के 17400-17300 के नीचे जानें की संभावना नहीं: एंजेल वन के समीत चव्हाण

स्टॉक मार्केट का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का मानना है कि निफ्टी निश्चिततौर पर 19000 के माइलस्टोन की तरफ बढ़ता दिखेगा। हालांकि इसका सही समय बताना मुश्किल है। लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि इस वित्त वर्ष के अंत तक ऐसा होता दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 2:24 PM
खराब से खराब स्थिति में भी निफ्टी के 17400-17300 के नीचे जानें की संभावना नहीं: एंजेल वन के समीत चव्हाण
मेटल शेयरों की चाल पर नजर रखने को लिए ग्लोबल डेवलपमेंट पर नजर रखें

वर्तमान में मैं उन लोगों के कैंप में शामिल नहीं होना चाहता, जो निफ्टी के 17,000 के नीचे फिसलने की बात कर रहे हैं। बुरी से बुरी स्थिति में निफ्टी नियर फ्यूचर में हमें 17,400-17,300 के नीचे जाता नहीं नजर आ रहा है। ये बातें एंजेल वन के चीफ टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट समीत चव्हाण ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही है। स्टॉक मार्केट का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का मानना है कि निफ्टी निश्चिततौर पर 19000 के माइलस्टोन की तरफ बढ़ता दिखेगा। हालांकि इसका सही समय बताना मुश्किल है। लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि इस वित्त वर्ष के अंत तक ऐसा होता दिखेगा।

बैंक निफ्टी के लिए 41500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट

उन्होंने ये भी कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 41500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। ये इसका पिछला ब्रेकआउट प्वाइंट है। ऐसे में 40000 तक फिसलने की बात को छोड़ दीजिए। इस समय हमें निफ्टी के 41500 के नीचे फिसलने की भी संभावना नहीं नजर आ रही है।

चीन से भारत के बाजार की तुलना सही नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें