वर्तमान में मैं उन लोगों के कैंप में शामिल नहीं होना चाहता, जो निफ्टी के 17,000 के नीचे फिसलने की बात कर रहे हैं। बुरी से बुरी स्थिति में निफ्टी नियर फ्यूचर में हमें 17,400-17,300 के नीचे जाता नहीं नजर आ रहा है। ये बातें एंजेल वन के चीफ टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट समीत चव्हाण ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही है। स्टॉक मार्केट का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का मानना है कि निफ्टी निश्चिततौर पर 19000 के माइलस्टोन की तरफ बढ़ता दिखेगा। हालांकि इसका सही समय बताना मुश्किल है। लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि इस वित्त वर्ष के अंत तक ऐसा होता दिखेगा।