अगला एक से डेढ़ महीना शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है। विदेशी निवेशक जो पैसा लगाते हैं यानी FII वो क्रिसमस औऱ नए साल की लंबी छुट्टियों पर अभी से जाना शुरू कर देंगे। छुट्टियों पर जाने से पहले इन FII ने एक अच्छा काम ये किया है कि खतरनाक तरीके से भारतीय बाजार से पैसा निकालना जो शुरू किया था उसे मोटा मोटी रोक दिया है। अब जब FII छुट्टियों से वापस आएंगे तो दो बड़ी घटना हो रही होगी। नया साल आते ही USमें डोनल ट्रंप सत्ता संभाल रहें होंगे। और दूसरी तरफ भारत वित्त मंत्री साहिबा बजट पेश कर रही होंगी। ऐसे में अभी से बाजार का रुख कैसा रहने वाला है। यहां इसी की बात होगी। लेकिन सबसे पहले बात कर लेते हैं एल्गो ट्रेडिंग की।