निफ्टी के फिलहाल 25,000 को पार करने और 22,000 से नीचे जाने की उम्मीद नहीं है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर मनीष सोंथालिया ने यह अनुमान जताया है। उन्होंने इनवेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट्स को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन, अमेरिका में बढ़ती यील्ड और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली को देखते हुए इंडियन मार्केट फिलहाल सीमित दायरे में बना रह सकता है। उन्होंने इस फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी रहने का अनुमान जताया।
