Get App

Nike के कमजोर आउटलुक ने दो शेयरों पर बनाया दबाव, 10% तक घट गई वैल्यू

जूते-चप्पल और कपड़े बेचने वाली नाइक (Nike) की सेल्स में भारी गिरावट के अनुमान ने शेयरों पर दबाव बनाया और यह करीब 10 फीसदी टूट गया। नाइक ने गुरुवार को खुलासा किया कि अगले तीन साल यह लागत में करीब 200 करोड़ डॉलर की कटौती करेगी क्योंकि इसने अपने सेल्स आउटलुक को घटा दिया है। इसके कुछ ही घंटे में नाइक के शेयर करीब 10 फीसदी फिसल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 11:34 AM
Nike के कमजोर आउटलुक ने दो शेयरों पर बनाया दबाव, 10% तक घट गई वैल्यू
Nike का अनुमान है कि इस पूरे साल कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ करीब 1 फीसदी रहेगी जबकि पहले यह अनुमान 5 फीसदी के आस-पास था। इस तिमाही तो कंपनी का अनुमान रेवेन्यू में निगेटिव ग्रोथ के अनुमान का है।

जूते-चप्पल और कपड़े बेचने वाली नाइक (Nike) की सेल्स में भारी गिरावट के अनुमान ने शेयरों पर दबाव बनाया और यह करीब 10 फीसदी टूट गया। नाइक ने गुरुवार को खुलासा किया कि अगले तीन साल यह लागत में करीब 200 करोड़ डॉलर की कटौती करेगी क्योंकि इसने अपने सेल्स आउटलुक को घटा दिया है। इसके कुछ ही घंटे में नाइक के शेयर करीब 10 फीसदी फिसल गए। इस गिरावट को मिलाकर इस साल नाइक 4.7 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इस साल करीब 24 फीसदी ऊपर चढ़ा है। नाइक का झटका रिटेलर फुट लॉकर (Foot Locker) पर भी पड़ा और यह 7 फीसदी टूट गया क्योंकि अधिकतर नाइक के ही प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है।

क्या है Nike का अनुमान

नाइक का अनुमान है कि इस पूरे साल कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ करीब 1 फीसदी रहेगी जबकि पहले यह अनुमान 5 फीसदी के आस-पास था। इस तिमाही तो कंपनी का अनुमान रेवेन्यू में निगेटिव ग्रोथ के अनुमान का है। सेल्स को लेकर कंपनी का अनुमान है कि इसकी ग्रोथ सुस्त रहेगी। कंपनी ने पिछली तिमाही में आशंका जता दी थी कि मजबूत डॉलर और साल की दूसरी छमाही में छुट्टियों के चलते मांग पर असर के चलते कारोबार प्रभावित हो सकता है। कंपनी के के फाइनेंस चीफ मैथ्यू फ्रेंड के मुताबिक अब इन खतरों का असर साफ दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद कंपनी का अनुमान है कि इसका ग्रॉस मार्जिन 1.4-1.6 फीसदी प्वाइंट्स के बीच बढ़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें