जूते-चप्पल और कपड़े बेचने वाली नाइक (Nike) की सेल्स में भारी गिरावट के अनुमान ने शेयरों पर दबाव बनाया और यह करीब 10 फीसदी टूट गया। नाइक ने गुरुवार को खुलासा किया कि अगले तीन साल यह लागत में करीब 200 करोड़ डॉलर की कटौती करेगी क्योंकि इसने अपने सेल्स आउटलुक को घटा दिया है। इसके कुछ ही घंटे में नाइक के शेयर करीब 10 फीसदी फिसल गए। इस गिरावट को मिलाकर इस साल नाइक 4.7 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इस साल करीब 24 फीसदी ऊपर चढ़ा है। नाइक का झटका रिटेलर फुट लॉकर (Foot Locker) पर भी पड़ा और यह 7 फीसदी टूट गया क्योंकि अधिकतर नाइक के ही प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है।