Kotak AMC के एमडी नीलेश शाह (Nilesh Shah) ने दिवाली से ठीक पहले इनवेस्टर्स को एक खास सलाह दी है। उन्होंने हाई वैल्यूएशंस वाले स्टॉक्स में प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इनवेस्टर्स ऐसे शेयरों की कीमतें गिरने के बाद फिर से उन्हें खरीद सकते हैं। मनीकंट्रोल ने दिवाली से पहले शाह से स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में बातचीत की। शाह से बाजार की आगे की चाल के बारे में भी पूछा। दरअसल, कई इनवेस्टर्स बाजार की चाल को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्हें पता नहीं चल रहा कि बाजार आगे ऊपर जाएगा या नीचे। ऐसे इनवेस्टर्स का कनफ्यूजन दूर करते हुए शाह ने कहा कि जहां तक लॉन्ग टर्म की बात है तो बाजार में तेजी की उम्मीद दिखती है। इसलिए इनवेस्टर्स को बाजार की चाल लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिवाली के मौके पर स्टॉक्स में निवेश करना शुभ माना जाता है। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से अच्छे स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।