Get App

टैक्सपेयर्स के हाथों में बचेंगे 1 लाख करोड़ रुपये, ऐलान होते ही इन स्टॉक्स को लग गए पंख

सरकार ने कंजम्प्शन बढ़ाने के बड़े उपायों का ऐलान 1 फरवरी को बजट में किया। वित्तमंत्री ने न सिर्फ इनकम टैक्स बल्कि इनडायरेक्ट टैक्स में भी कमी की। इससे टैक्पेयर्स के हाथों में अगले वित्त वर्ष में अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बचेंगे। यह पैसा कई तरह के प्रोडक्ट्स पर खर्च होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 7:18 PM
टैक्सपेयर्स के हाथों में बचेंगे 1 लाख करोड़ रुपये, ऐलान होते ही इन स्टॉक्स को लग गए पंख
सरकार के इनकम टैक्स में कमी करने से एफएमसीजी, ऑटो, कंजम्यूमर डयूरेबल्स सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा।

सरकार ने कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए यूनियन बजट में बड़े कदम उठाए हैं। इनकम टैक्स में राहत दी है। इनडायरेक्ट टैक्स घटाने के ऐलान किए हैं। सिर्फ इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव से टैक्सपेयर्स के हाथों में अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये बचेंगे। यह इस वित्त वर्ष में अनुमानित पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन का करीब 10 फीसदी है। कहा जा सकता है कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष में लोगों के हाथों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत के इंतजाम कर दिए हैं। इस पैसे के खर्च होने से आर्थकि गतिविधियां बढ़ेगी।

इन सेक्टर की कंपनियों को होगा फायदा

सरकार के इनकम टैक्स में कमी करने से एफएमसीजी, ऑटो, कंजम्यूमर डयूरेबल्स सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा। इसका असर 1 फरवरी को देखने को मिला। स्टॉक मार्केट के फ्लैट बंद होने के बावजूद एफएमसीजी, रियल एस्टेट, पेंट्स, ऑटो कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को जो ऐलान किया है, उससे लोगों की जो बचत होगी उसका ज्यादा हिस्सा बुनियादी जरूरतों और जिदंगी को आसान बनाने वाले प्रोडक्ट्स पर खर्च होगा।

कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए बड़े उपाय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें