Get App

नीति आयोग ने जारी की हेल्थ इंडेक्स रैंकिंग, स्वास्थ्य सेवाओं में केरल फिर नंबर 1

स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में केरल एक बार फिर देश का सबसे अव्वल राज्य बनकर उभरा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2019 पर 4:07 PM
नीति आयोग ने जारी की हेल्थ इंडेक्स रैंकिंग, स्वास्थ्य सेवाओं में केरल फिर नंबर 1

स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में केरल एक बार फिर देश का सबसे अव्वल राज्य बनकर उभरा है। नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स रैंकिग में केरल के बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को जगह मिली है। केरल इससे पहले की रैंकिंग में भी टॉप पर था, जबकि आंध्र प्रदेश ने इस बार 6 पायदान और महाराष्ट्र ने 4 पायदान का सुधार किया है। वहीं दोनों रैंकिंग के बीच सबसे ज्यादा सुधार करने वाले तीन राज्य हैं- हरियाणा, राजस्थान और झारखंड। ओडिशा, बिहार और यूपी इस रैंकिंग में सबसे फिसड्डी रहे हैं। 2015-16 और 2017-18 के बीच 23 हेल्थ इंडिकेटर्स के आधार पर राज्यों की ये रैंकिंग स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग और उसमें सुधार की प्रेरणा देने के मकसद से की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें