Get App

DGCA से मिला अप्रूवल, Nitiraj Engineers के शेयर बने रॉकेट, उछलकर पहुंचा 10% के अपर सर्किट पर

Nitiraj Engineers Shares: नीतिराज इंजीनियर्स के शेयर आज मैक्सिम स्पीड से भागे और मार्केट खुलते ही थोड़ी देर में अपर सर्किट पर चले गए। इसके शेयरों के इस तेजी की वजह विमान नियामक डीजीसीए है। डीजीसीए ने इसे एक अप्रूवल दिया तो शेयर रॉकेट बन गए। जानिए कि इसे कैसा अप्रूवल मिला है और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 11:01 AM
DGCA से मिला अप्रूवल, Nitiraj Engineers के शेयर बने रॉकेट, उछलकर पहुंचा 10% के अपर सर्किट पर
Nitiraj Engineers के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है।

Nitiraj Engineers Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में ओवरऑल खरीदारी माहौल के बीच नीतिरीज इंजीनियर्स के शेयर रॉकेट बन गए। लगातार चार कारोबारी दिनों की तेजी के बाद एकाएक कंपनी को विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एक अप्रूवल मिला तो आज शेयर 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चले गए। आज की धमाकेदार तेजी को मिलाकर पांच कारोबारी दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। फिलहाल NSE पर यह 10 फीसदी के अपर सर्किट 244.44 रुपये के भाव पर है।

DGCA की किस मंजूरी पर Nitiraj Engineers बना रॉकेट?

नीतिराज इंजीनियर्स 3 दिसंबर को एनएसई को भेजी गई जानकारी में बताया कि विमान नियामक डीजीसीए ने कंपनी को ड्रोन रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेश (RPTO) के रूप में मंजूरी दे दी है। अब कंपनी इसके आधिकारिक ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही है जो डाक के जरिए इसे भेजा जाएगा। RPTO ऐसा ऑर्गेनाइजेशन है जो ड्रोन पाइलट्स को ट्रेनिंग देती है और इसके लिए डीजीसीए से मंजूरी लेनी होती है। इसका काम यह सुनिश्चित करना होता है तो ड्रोन उड़ाने वालों का कायदे से प्रशिक्षण मिला है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें