Nitiraj Engineers Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में ओवरऑल खरीदारी माहौल के बीच नीतिरीज इंजीनियर्स के शेयर रॉकेट बन गए। लगातार चार कारोबारी दिनों की तेजी के बाद एकाएक कंपनी को विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एक अप्रूवल मिला तो आज शेयर 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चले गए। आज की धमाकेदार तेजी को मिलाकर पांच कारोबारी दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। फिलहाल NSE पर यह 10 फीसदी के अपर सर्किट 244.44 रुपये के भाव पर है।