देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक NMDC के शेयरों में आज 2 जनवरी को करीब 4 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 3.88 फीसदी बढ़कर 219.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 220 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 64,356.10 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक लो 103.75 रुपये है। पिछले एक महीने में ही NMDC के शेयरों में करीब 20 फीसदी की दमदार तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 104 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 74 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।