Get App

NMDC के शेयरों में 4% का उछाल, 6 महीने में 104% चढ़ा स्टॉक, क्या है वजह?

पिछले एक महीने में ही NMDC के शेयरों में करीब 20 फीसदी की दमदार तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 104 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 74 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है। यह नवरत्न कंपनी है, जो भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत आती है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 2:37 PM
NMDC के शेयरों में 4% का उछाल, 6 महीने में 104% चढ़ा स्टॉक, क्या है वजह?
NMDC के शेयरों में आज 2 जनवरी को करीब 4 फीसदी की तेजी आई है।

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक NMDC के शेयरों में आज 2 जनवरी को करीब 4 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 3.88 फीसदी बढ़कर 219.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 220 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 64,356.10 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक लो 103.75 रुपये है। पिछले एक महीने में ही NMDC के शेयरों में करीब 20 फीसदी की दमदार तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 104 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 74 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।

शेयरों में तेजी की क्या है वजह

कच्चे माल की बढ़ती मांग के बीच सरकारी कंपनी ने लंप अयस्क (lump ore) और फाइन (fines) की कीमतों में वृद्धि की है। इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि 2023 में प्रोडक्शन 2022 के लेवल से करीब 18 फीसदी बढ़ गया है। लौह अयस्क लंप ढेले के समान होते हैं और जब इसे चूरे में बदल दिया जाता है तब इन्हें फाइंस कहा जाता है। लौह अयस्क इस्पात के विनिर्माण में उपयोग किए जाने वाला प्रमुख कच्चा माल है। इसकी कीमतों में किसी तरह के उतार-चढ़ाव का सीधा असर इस्पात के भाव पर पड़ता है।

2 जनवरी से Lump लौह अयस्क की कीमत 200-250 रुपये प्रति टन बढ़ाकर ₹5,600 प्रति टन कर दी गई है, जबकि Fines की कीमत ₹250 प्रति टन बढ़ाकर ₹4,910 प्रति टन कर दी गई है। एनएमडीसी ने अगस्त 2023 से Lump अयस्क की कीमतों में ₹950 प्रति टन और Fines की कीमतों में ₹1,000 प्रति टन तक की बढ़ोतरी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें