केंद्रीय बैंक RBI ने आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के गोल्ड लोन बिजनेस पर जो प्रतिबंध लगाया था, उसे वापस ले लिया है। जब छह महीने पहले यह प्रतिबंध लगा था तो उस समय मार्केट ने अनुमान लगाया था कि इसका फायदा कॉम्पटीटर्स मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) और मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) को मिल सकता है। हालांकि मॉर्गन स्टैनले का अनुमान है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है कि इन दोनों को आरबीआई के बैन से फंडामेंटल रूप से कोई फायदा मिला हो। आरबीआई ने 19 सितंबर को IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार पर रोक लगाया था। इसके चलते कंपनी को गोल्ड लोन बांटने पर रोक लग गई थी।
