Get App

शेयर बाजार का 1 सितंबर से बदल जाएगा नियम, गुरुवार को नहीं होगी निफ्टी की एक्सपायरी!

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। निफ्टी की एक्सपायरी अब तक गुरुवार को होती रही है। लेकिन अब देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने आधिकारिक रूप से डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के दिन में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। NSE ने बताया कि अब उसने अपने इंडेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी को मंगलवार को रखने का फैसला किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 6:13 PM
शेयर बाजार का 1 सितंबर से बदल जाएगा नियम, गुरुवार को नहीं होगी निफ्टी की एक्सपायरी!
F&O एक्सपायरी के दिन में बदलाव 1 सितंबर 2025 के बाद होने वाल नए कॉन्ट्रैक्ट्स पर लागू होगे

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। निफ्टी की एक्सपायरी अब तक गुरुवार को होती रही है। लेकिन अब देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने आधिकारिक रूप से डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के दिन में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। NSE ने बताया कि अब उसने अपने इंडेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी को मंगलवार को रखने का फैसला किया है, न कि गुरुवार को जैसा कि अभी तक होता आया था। दूसरी ओर, BSE ने भी पुष्टि की है कि अब निफ्टी की जगह गुरुवार को उसके सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की वीकल एक्सपायरी हुआ करेगी। BSE और NSE दोनों को ही इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है।

क्या है पूरा मामला?

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने BSE और NSE दोनों को अपने एक्सपायरी के दिन में बदलाव करने की मंजूरी कर दी है। इसके तहत NSE पर अब वीकली एक्सपायरी मंगलवार को होगी और बीएसई पर वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होगी। इस बदलाव के लिए SEBI के सेकेंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी ने सिफारिश दी थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। लेकिन ये बदलाव 1 सितंबर 2025 के बाद होने वाल नए कॉन्ट्रैक्ट्स पर लागू होगे।

1 सितंबर 2025 से लागू होगा नया नियम

अभी जो कॉन्ट्रैक्ट्स चल रहे हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा। यानी 31 अगस्त 2025 तक के सभी मौजूदा डेरिवेटिव्स पहले के एक्सपायरी शेड्यूल के मुताबिक ही पूरे होंगे। लेकिन 1 सितंबर 2025 के बाद से NSE के नए कॉन्ट्रैक्ट्स मंगलवार को और BSE के कॉन्ट्रैक्ट्स गुरुवार को एक्सपायर होंगे। इस बीच मनीकंट्रोल को यह भी जानकारी मिली है, सेबी ने Metropolitan Stock Exchange (MSE) को भी मंगलवार को एक्सपायरी रखने की इजाजत दे दी है, लेकिन उसने अभी अपनी शुरुआत की तारीख तय नहीं की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें