इनाम होल्डिंग (Enam Holdings) के इनवेस्टमेंट डायरेक्टर श्रीधर शिवराम (Sridhar Sivaram)फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। इस सेक्टर में उनके पंसदीदा शेयर प्राइवेट और बड़े सरकारी बैंक हैं। CNBCTV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हम कुछ समय से पीएसयू बैंकों पर बुलिश हैं। इनके क्रेडिट कॉस्ट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं प्राइवेट बैंकों की बात करें तो इनकी क्रेडिट कॉस्ट में काफी गिरावट हो चुकी है। यह बात इस सेक्टर के पक्ष में जाती है। क्योंकि क्रेडिट कॉस्ट (कर्ज लागत) में गिरावट का मतलब होता है मुनाफे में बढ़त।
