जापान के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंक नोमुरा (Nomura) का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। उसने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रणनीतिक हित एक दूसरे के साथ काफी गहराई से जुड़े हैं, जो ट्रंप की जीत से प्रभावित नहीं होंगे। नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "ट्रंप की जीत से जिन देशों को फायदा हो सकता है, उनमें हम भारत को सबसे ऊपर रखते हैं। भारत का विकास मॉडल घरेलू मांग पर आधारित है और इसे कमोडिटी की कीमतों में कमी, सप्लाई चेन में बदलाव और मजबूत विदेश नीति से लाभ मिल सकता है।"
