विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 2026 में निफ्टी के लिए 29,300 प्वाइंट्स का टारगेट दिया है। यह करेंट लेवल से करीब 12 फीसदी ज्यादा है। उसका मानना है कि जियोपॉलिटिक्स से जुड़ा रिस्क घटता दिख रहा है। इकोनॉमी की सेहत अच्छी है और अर्निंग्स में रिकवरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ग्लोबल मार्केट्स के मुकाबले इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन बीते 14 महीनों में कमजोर रहा है। इससे इंडियन मार्केट का वैल्यूएशन प्रीमियम कम हुआ है। यह लंबी अवधि के लिहाज से शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है।
