Get App

Nomura ने 2026 में निफ्टी के लिए दिया 29300 का टारगेट, कहा- इन सेक्टर्स में निवेश से होगी जोरदार कमाई

Nifty 50 और Sensex इस हफ्ते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी 26,300 के पार गया, जबकि सेंसेक्स ने 86,100 प्वाइंट्स के लेवल को छुआ। Bank Nifty भी पहली बार 60,000 प्वाइंट्स के पार चला गया। नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू निवेश से मार्केट्स को अच्छा सहारा मिला है

Market Deskअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:24 PM
Nomura ने 2026 में निफ्टी के लिए दिया 29300 का टारगेट, कहा- इन सेक्टर्स में निवेश से होगी जोरदार कमाई
नोमुरा का कहना है कि जियोपॉलिटिक्स से जुड़ा रिस्क घटता दिख रहा है। इकोनॉमी की सेहत अच्छी है और अर्निंग्स में रिकवरी की उम्मीद है।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 2026 में निफ्टी के लिए 29,300 प्वाइंट्स का टारगेट दिया है। यह करेंट लेवल से करीब 12 फीसदी ज्यादा है। उसका मानना है कि जियोपॉलिटिक्स से जुड़ा रिस्क घटता दिख रहा है। इकोनॉमी की सेहत अच्छी है और अर्निंग्स में रिकवरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ग्लोबल मार्केट्स के मुकाबले इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन बीते 14 महीनों में कमजोर रहा है। इससे इंडियन मार्केट का वैल्यूएशन प्रीमियम कम हुआ है। यह लंबी अवधि के लिहाज से शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है।

इस हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स नई ऊंचाई पर 

Nifty 50 और Sensex इस हफ्ते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी 26,300 के पार गया, जबकि सेंसेक्स ने 86,100 प्वाइंट्स के लेवल को छुआ। Bank Nifty भी पहली बार 60,000 प्वाइंट्स के पार चला गया। नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू निवेश से मार्केट्स को अच्छा सहारा मिला है। FY25 में ग्रॉस फाइनेंशियल सेविंग्स में शेयरों की हिस्सेदारी 13 फीसदी पर बनी रही। लिक्विडिटी का 78 फीसदी हिस्सा आईपीओ में गया। इसका सेंटिमेंट पर कोई निगेटिव असर नहीं पड़ा।

अर्निंग्स ग्रोथ आगे बेहतर रहने की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें