Get App

Nomura Outlook 2025: FY25 में GDP ग्रोथ 6% रहने का अनुमान , ऑटो, कंज्यूमर स्टेपल्स और EMS सेक्टर में क्या है नोमुरा की टॉप पिक्स

नोमुरा का कहना है कि कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर के वॉल्यूम ग्रोथ में धीमापन जारी रह सकता है। हालांकि प्रीमियम प्रोडक्ट डिमांड बढ़ सकती है। HUL, ITC, मैरिको सेक्टर में पसंदीदा ब्रांड है। नोमुरा ने MARICO पर खरीद की राय देते हुए इसके लिए 760 रुपये का टारगेट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 5:30 PM
Nomura Outlook 2025: FY25 में GDP ग्रोथ  6% रहने का अनुमान , ऑटो, कंज्यूमर स्टेपल्स और EMS सेक्टर में क्या है नोमुरा की टॉप पिक्स
ऑटो सेक्टर पर नोमुरा का कहना है कि प्रीमियम सेगमेंट और EVs में रफ्तार जारी रहेगी। EVs की बढ़ती लोकप्रियता सेक्टर में नई ऊर्जा भरेगी।

2025 को लेकर नोमुरा ने एक बड़ी रिपोर्ट निकाली है। इसमें पूरे साल के आउटलुक से लेकर कंज्यूमर ट्रेंड्स को लेकर insight दिया है। नोमुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि FY25 GDP ग्रोथ 6% रह सकती है। FY25 में महंगाई घटेगी लेकिन खर्च क्षमता पर दबाव जारी रहेगा। कंज्यूमर ट्रेंड्स आउटलुक पर ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि खाने-पीने, पाम तेल के दाम बढ़ेंगे, लेकिन लोगों के खरीदने की क्षमता पर दबाव जारी रहेगा। मॉनसून अच्छा रहेगा जिसके चलते रूरल डिमांड में सुधार संभव है। RBI दरें घटाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।

ऑटो सेक्टर आउटलुक

ऑटो सेक्टर पर नोमुरा का कहना है कि प्रीमियम सेगमेंट और EVs में रफ्तार जारी रहेगी। EVs की बढ़ती लोकप्रियता सेक्टर में नई ऊर्जा भरेगी। ऑटो सेक्टर में नोमुरा ने SONA BLW, Hyundai और M&M के शेयर को टॉप पिक्स में शामिल किया है और इन तीनों ही शेयरों पर BUY रेटिंग दी है। नोमुरा ने SONA BLW में 829 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं Hyundai में खरीदारी की राय जेते हुए इसके लिए 2472 रुपये का लक्ष्य दिया है। जबकि M&M पर 3664 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है।

EMS का आउटलुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें