2025 को लेकर नोमुरा ने एक बड़ी रिपोर्ट निकाली है। इसमें पूरे साल के आउटलुक से लेकर कंज्यूमर ट्रेंड्स को लेकर insight दिया है। नोमुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि FY25 GDP ग्रोथ 6% रह सकती है। FY25 में महंगाई घटेगी लेकिन खर्च क्षमता पर दबाव जारी रहेगा। कंज्यूमर ट्रेंड्स आउटलुक पर ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि खाने-पीने, पाम तेल के दाम बढ़ेंगे, लेकिन लोगों के खरीदने की क्षमता पर दबाव जारी रहेगा। मॉनसून अच्छा रहेगा जिसके चलते रूरल डिमांड में सुधार संभव है। RBI दरें घटाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।
