आज ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 22,060.20 के स्तर पर दिख रहा है। आज इसकी शुरुआत 22,060.20 के स्तर पर हुई थी। इसका दिन का हाई 22,073.05 और दिन का लो 21,562.80 है। फिलहाल M&M में 2.71 फीसदी, टीवीएस मोटर्स में 1.54 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इस बीच SIAM कॉन्क्लेव में ऑटो इंडस्ट्री को लेकर कुछ अहम बातों पर फोकस रहा। साथ ही इसमें डिमांड और ग्रोथ को लेकर चिंताएं जताई गई।
