Get App

ऑटो सेक्टर पर आई नोमुरा की रिपोर्ट, PV कंपनियों के आउटलुक को लेकर सतर्क नजरिया

ऑटो सेक्टर पर नोमुरा की भी रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में PV कंपनियों के आउटलुक को लेकर सतर्क नजरिया जाहिर किया गया है। FY26 में 2 व्हीलर बिक्री पर नोमुरा का कहना है कि इस अवधि में TVS मोटर की बिक्री में 9-10 फीसदी की, TVS की बिक्री में 4-5 फीसदी की और हीरो मोटो की बिक्री में 7-8 फीसदी की बढ़त हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 3:23 PM
ऑटो सेक्टर पर आई नोमुरा की रिपोर्ट, PV कंपनियों के आउटलुक को लेकर सतर्क नजरिया
ऑटो पर SIAM की कॉन्क्लेव में कहा गया कि वित्त वर्ष 2026 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 1-2 फीसदी ग्रोथ संभव है

आज ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 22,060.20 के स्तर पर दिख रहा है। आज इसकी शुरुआत 22,060.20 के स्तर पर हुई थी। इसका दिन का हाई 22,073.05 और दिन का लो 21,562.80 है। फिलहाल M&M में 2.71 फीसदी, टीवीएस मोटर्स में 1.54 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इस बीच SIAM कॉन्क्लेव में ऑटो इंडस्ट्री को लेकर कुछ अहम बातों पर फोकस रहा। साथ ही इसमें डिमांड और ग्रोथ को लेकर चिंताएं जताई गई।

ऑटो पर SIAM कॉन्क्लेव की बड़ी बातें

ऑटो पर SIAM की कॉन्क्लेव में कहा गया कि वित्त वर्ष 2026 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में 1-2 फीसदी ग्रोथ संभव है। वहीं, इस अवधि में 2 व्हीलर्स की बिक्री में 8-10 फीसदी की बढ़त संभव है। ऑटो सेक्टर में कमजोर मांग और अफोर्डेबिलिटी को लेकर चिंता है। एंट्री लेवल कारों की बिक्री में गिरावट कायम है। कोरोना के बाद बढ़ी मांग अब धीमी हो रही है। महंगाई और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता से चिंता बढ़ी है। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से भी चिंता है। SIAM के PV बिक्री अनुमान पर नजर डालें तो उसने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 में इसमें 0.07 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 में 1-2 फीसदी की बढ़त का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें