एनएसई ने एल्गो प्रोवाइडर्स और रिटेल एल्गो के रजिस्ट्रेशन के लिए तौर-तरीके इश्यू कर दिए हैं। दरअसल, सेबी और स्टॉक एक्सचेंज एल्गो ट्रेडिंग में रिटेल इनवेस्टर्स के पार्टिसिपेशन के लिए सही माहौल तैयार करना चाहते हैं। एनएसई ने इस बारे में 22 जुलाई को सर्कुलर जारी किया है। इसमें एनएसई ने कहा है कि सभी एल्गो ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। हर स्ट्रेटेजी को एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन दिया जाएगा। रिटेल एल्गो ट्रेडिंग के नए नियम 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे।