NSE ने इक्विटी डेरिवेटिव के लिए ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज शाम में ट्रेडिंग सेशन शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसका समय 6 से रात 9 बजे तक होगा। इसमें मार्केट पार्टिसिपेंट्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में ट्रेड कर सकेंगे। बाद में इस टाइमिंग को बढ़ाकर रात 11:30 बजे करने का प्लान है। एनएसई पिछले कुछ समय से ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने पर विचार कर रहा है। ट्रेडिंग बढ़ाने का मकसद इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स को ओवरनाइट रिस्क को हेज करने की सुविधा देना है।