Get App

NSE शाम में ट्रेडिंग सेशन की कर सकता है शुरुआत, जानिए क्या है एक्सचेंज का प्लान

अब चूंकि GIFT NIFTY में नॉन-ट्रेडिंग आवर्स में भी ट्रेडिंग हो रही है और इसमें ट्रेडिंग इंडियन मार्केट में ट्रेडिंग के बाद होती है, जिससे इंडियन इनवेस्टर्स को भी इस तरह का मौका देना जरूरी है। NSE इस मौके का फायदा दूसरों से पहले उठाना चाहता है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 5:16 PM
NSE शाम में ट्रेडिंग सेशन की कर सकता है शुरुआत, जानिए क्या है एक्सचेंज का प्लान
कुछ ट्रेडर्स और मार्केट पार्टिसिपेंट्स का मानना है कि ट्रेडिंग का समय बढ़ाने से तनाव भी बढ़ेगा, क्योंकि दिनभर की ट्रेडिंग के बाद यह काफी थकाऊ हो जाएगा।

NSE ने इक्विटी डेरिवेटिव के लिए ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज शाम में ट्रेडिंग सेशन शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसका समय 6 से रात 9 बजे तक होगा। इसमें मार्केट पार्टिसिपेंट्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में ट्रेड कर सकेंगे। बाद में इस टाइमिंग को बढ़ाकर रात 11:30 बजे करने का प्लान है। एनएसई पिछले कुछ समय से ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने पर विचार कर रहा है। ट्रेडिंग बढ़ाने का मकसद इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स को ओवरनाइट रिस्क को हेज करने की सुविधा देना है।

विदेशी एक्सचेंजों की क्लोजिंग का असर अगले दिन इंडियन मार्केट पर 

विदेश से आने वाली निगेटिव खबरों का असर इंडियन मार्केट्स पर दिख रहा है। पिछले कुछ सालों में ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता का असर इक्विटी मार्केट्स पर पड़ा है। इससे हर अगले दिन इंडियन मार्केट्स में कारोबार की शुरुआत गिरावट या तेजी के साथ होती है। NSE इस उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने के लिए शाम में ट्रेडिंग सेशन शुरू करना चाहता है।

GIFT NIFTY की तरह घरेलू निवेशकों को भी ट्रेडिंग के मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें