Get App

NSE पर गुरुवार को ही होगी बैंक निफ्टी एक्सपायरी, BSE के अनुरोध पर वापस लिया गया सर्कुलर

बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर BSE का मानना है कि NSE का कदम संभावित रूप से सेंसेक्स/बैंकेक्स डेरिवेटिव की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है। BSE को लगा कि निफ्टी बैंक की एक्सपायरी को शुक्रवार के अलावा किसी अन्य दिन करने से सेंसेक्स/बैंकेक्स डेरिवेटिव्स में पार्टिसिपेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 7:51 PM
NSE पर गुरुवार को ही होगी बैंक निफ्टी एक्सपायरी, BSE के अनुरोध पर वापस लिया गया सर्कुलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी बैंक की एक्सपायरी गुरुवार से शुक्रवार करने की अपनी योजना वापस ले ली है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी बैंक की एक्सपायरी गुरुवार से शुक्रवार करने की अपनी योजना वापस ले ली है। इसका मतलब है कि अब NSE पर बैंक निफ्टी की एक्सपायरी गुरुवार को ही होगी। NSE ने इस महीने की शुरुआत में एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया था कि एक्सपायरी शुक्रवार को होगी और इसकी शुरुआत 14 जुलाई से होगी। हालांकि, अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है। NSE ने इस फैसले को BSE के अनुरोध पर वापस लिया है।

BSE और NSE ने जारी किया संयुक्त बयान

एक्सचेंजों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बैलेंस्ड मार्केट डेवलपमेंट की जरूरत और बाजार में कंसंट्रेशन रिस्क से बचने को ध्यान में रखते हुए बीएसई ने एनएसई से बैंक निफ्टी की एक्सपायरी को शुक्रवार के अलावा किसी अन्य दिन शिफ्ट करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। बीएसई के अनुरोध के बाद मार्केट डेवलपमेंट के हित में अब एनएसई ने अपना सर्कुलर वापस ले लिया।

BSE का ये है तर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें