नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी बैंक की एक्सपायरी गुरुवार से शुक्रवार करने की अपनी योजना वापस ले ली है। इसका मतलब है कि अब NSE पर बैंक निफ्टी की एक्सपायरी गुरुवार को ही होगी। NSE ने इस महीने की शुरुआत में एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया था कि एक्सपायरी शुक्रवार को होगी और इसकी शुरुआत 14 जुलाई से होगी। हालांकि, अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है। NSE ने इस फैसले को BSE के अनुरोध पर वापस लिया है।
