Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली के मौके पर वैसे तो शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन शाम को एक घंटे के लिए ये खुलते हैं। कारण, मुहूर्त ट्रेडिंग। मुहूर्त ट्रेडिंग शेयर बाजार का एक विशेष सेशन है, जो दिवाली पर ट्रेडिंग के शगुन के लिए आयोजित किया जाता है। दिवाली के मौके पर जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है तो उस समय मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडो खोली जाती है। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है और निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं। स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए दिवाली अगले संवत की शुरुआत है।
