नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एक्टिव यूजर्स की संख्या में निरंतर बढ़त हो रही है। ये संख्या अक्टूबर के 3.39 करोड़ की तुलना में नवंबर में 3.49 करोड़ तक पहुंच गई। यह प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या में बढ़त का लगातार पांचवां महीना है। जुलाई में NSE से लगभग 10.4 लाख एक्टिव यूजर जुड़े। इसके बाद अगस्त में 8 लाख, सितंबर में 6.1 लाख, अक्टूबर में 5.5 लाख और नवंबर में 10.34 लाख एक्टिव यूजर जुड़े। एक्टिव यूजर्स की संख्या में इस उछाल का श्रेय इक्विटी बाजार में लगातार जारी तेजी को जाता है।