बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने दो ब्रोकरेजेज का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। ये दो ब्रोकरेज आर्केडिया कमोडिटीज एंड ट्रेडिंग (Arcadia Commodities and Trading) और मोडेक्स कमोडिटी ट्रेड्स (Modex Commodity Trades) हैं। अब इन दोनों ब्रोकरेज के जरिए नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) पर पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग नहीं हो सकेगी। सेबी ने अभी इन दोनों ब्रोकरेज पर ही कार्रवाई की है लेकिन जांच के दायरे में इन कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रे़डिंग की सुविधा देने वाली सभी ब्रोकरेज आ गए हैं। सेबी के मुताबिक NSEL पर ट्रेड होने वाले पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स ने मार्केट को काफी नुकसान पहुंचाया है।