NTPC Green Energy की लिस्टिंग सपाट रही है। NSE पर इस इश्यू की लिस्टिंग करीब 3.5 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। BSE पर यह शेयर 111.60 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। वहीं, NSE पर इसकी लिस्टिंग 111.50 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। लिस्टिंग और आगे की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर चर्चा के लिए NTPC Green Energy के चेयरमैन & मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह और डायरेक्टर, फाइनेंस जयकुमार श्रीनिवासन ने एक लंबी बातचीत की यहां हम आपके लिए सीएनबासी-आवाज़ के साथ हुए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।
