NTPC Green Energy Shares: बिजली बनाने वाले दिग्गज सरकारी कंपनी एनटीपीसी की रिन्यूएबल इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी आज थम गई। दो दिनों में एक फीसदी की तेजी के बाद आज इसके शेयर करीब डेढ़ फीसदी टूट गए। शेयर आईपीओ प्राइस से ऊपर बना हुआ है लेकिन लिस्टिंग के बाद से ही यह एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। दिन के आखिरी में आज यह BSE पर यह 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 142.05 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.98 फीसदी फिसलकर 141.30 रुपये के भाव तक आ गया था। 26 दिसंबर इसके शेयरों के लिए काफी अहम दिन हो सकता है।