Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 150 अंकों और सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो अरबिंदो फार्मा, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, सिप्ला, एल्केम लैब और प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि एनएमडीसी, पीवीआर आयनॉक्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन, डिलीवरी, फेडरल बैंक, अशोक लीलैंड, वरुण बेवरेजेज और जियो फाइनेंशियल के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
