Get App

NTPC के शेयर में देखने को मिल सकता है 26% का उछाल, गिरावट में खरीदारी का मौका: इन्वेस्टेक

NTPC stock price : एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल से दिसंबर तक बिजली उत्पादन में 3.82 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। कैलेंडर वर्ष 2024 के अंत तक ग्रुप की कुल स्थापित क्षमता 76598 मेगावाट थी,जो साल भर में 2724 मेगावाट बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:15 AM
NTPC के शेयर में देखने को मिल सकता है 26% का उछाल, गिरावट में खरीदारी का मौका: इन्वेस्टेक
NTPC share price : एनटीपीसी के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी की बिहार में एक परमाणु परियोजना स्थापित करने की योजना है जिससे कंपनी के गैर जीवाश्म ऊर्जा पोर्टफोलियो में बढ़त होगी

NTPC stock : बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों पर 2 जनवरी को सबकी निगाहें बनी हुई हैं क्योंकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में बिजली उत्पादन में बढ़त की जनकारी दी है। इसके अलावा,ग्लोबल ब्रोकरेज इन्वेस्टेक ने भी बिजली क्षेत्र की इस कंपनी पर अपनी 'खरीदारी' की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, इन्वेस्टेक ने अपने टारगेट प्राइस को 457 रुपये से घटाकर 421 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह टारगेट पिछले कारोबारी सत्र के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 26 फीसदी की बढ़त दिखाता है।

एनटीपीसी के शेयरों में अपने हाई से 25 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में इन्वेस्टेक के मुताबिक शेयर में यह गिरावट निवेश का एक अच्छा अवसर पेश कर रही है। कंपनी के पास एक रेग्युलेटेड कारोबारी मॉडल एक मजबूत और स्थिर कोयला आधारित क्षमता है जिसमें जोखिम बहुत कम है। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़ाने पर फोकस करके क्लीन एनर्जी उत्पादन की दिशा में भी आगे बढ़ रही है।

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल से दिसंबर तक बिजली उत्पादन में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.82 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। एनटीपीसी ने पिछली तिमाही में लगभग 325 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया था।

इस दौरान एनटीपीसी ने अपनी खदानों से करीब 30.88 मिलियन टन (एमटी) कोयला खनन भी किया,जिससे उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी की बढ़त हुई। कोयला योजनाओं ने 31 दिसंबर, 2024 तक 76.3 फीसदी के कुल प्लांट लोड फैक्टर को भी छू लिया है। इसके अलावा कैलेंडर वर्ष 2024 के अंत तक ग्रुप की कुल स्थापित क्षमता 76598 मेगावाट थी,जो साल भर में 2724 मेगावाट बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें