Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ ऐलान के बाद भारतीय ऑटो कंपोनेंट कंपनियों की चिंता बढ़ गई है। ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत को अमेरिका में निर्यात पर 25% टैरिफ देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने की भी बात कही है। हालांकि इस पेनाल्टी की दर कितनी होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।