Get App

ट्रंप टैरिफ से इन 3 ऑटो कंपोनेंट शेयरों को लग सकता है झटका, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने दी चेतावनी

Trump Tariffs: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट में बताया कि, उसे ऑटो कंपनोंटेस कंपनियों के साथ बातचीत से पता चलता है कि कमर्शियल व्हीकल (CV) और दूसरे ऑटो कंपोनेंट्स पर टैरिफ की दर पहली तिमाही के 10% से बढ़कर अब 25% हो चुका है। हालांकि, पैसेंजर व्हीकल (PV) कंपोनेंट्स पर पहले से ही 25% की दर लागू थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 2:44 PM
ट्रंप टैरिफ से इन 3 ऑटो कंपोनेंट शेयरों को लग सकता है झटका, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने दी चेतावनी
Trump Tariffs: भारत फोर्ज का करीब 20% से अधिक रेवेन्यू अमेरिका से आता है

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ ऐलान के बाद भारतीय ऑटो कंपोनेंट कंपनियों की चिंता बढ़ गई है। ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत को अमेरिका में निर्यात पर 25% टैरिफ देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने की भी बात कही है। हालांकि इस पेनाल्टी की दर कितनी होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ट्रंप के इस कदम से भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के मुनाफे पर नेगेटिव असर पड़ने की आशंका है। खासकर वे कंपनियां जो अमेरिकी शेयर बाजार पर निर्भर हैं, उनपर इसका अधिक असर दिख सकता है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की चेतावनी

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट में बताया कि, उसे ऑटो कंपनोंटेस कंपनियों के साथ बातचीत से पता चलता है कि कमर्शियल व्हीकल (CV) और दूसरे ऑटो कंपोनेंट्स पर टैरिफ की दर पहली तिमाही के 10% से बढ़कर अब 25% हो चुका है। हालांकि, पैसेंजर व्हीकल (PV) कंपोनेंट्स पर पहले से ही 25% की दर लागू थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें