Get App

Nykaa Block Deal: बिक सकते हैं 1.6 करोड़ शेयर, शुरुआती निवेशक है सेलर; कितनी बड़ी रहेगी डील

Nykaa Share Sale: बंगा फैमिली ने 2014 में FSN E-Commerce Ventures में निवेश किया था और तब शेयर खरीदे थे, जब कंपनी की नेटवर्थ केवल 2 करोड़ डॉलर थी। बंगा परिवार Nykaa में बाकी की 2-2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:45 PM
Nykaa Block Deal: बिक सकते हैं 1.6 करोड़ शेयर, शुरुआती निवेशक है सेलर; कितनी बड़ी रहेगी डील
BSE पर Nykaa का शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 211.80 रुपये पर बंद हुआ है।

Nykaa Stake Sale: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd में ब्लॉक डील्स के जरिए 1.6 करोड़ शेयर बेचे जा सकते हैं। सूत्रों से मनीकंट्रोल को पता चला है कि बंगा फैमिली अपने पास मौजूद 4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी में से लगभग 2 प्रतिशत की बिक्री कर सकती है। शिपिंग टायकून के नाम से फेमस हरिंदरपाल बंगा उर्फ हैरी बंगा इसी ​फैमिली का हिस्सा हैं। डील की कुल वैल्यू 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1200–1300 करोड़ रुपये) रह सकती है।

इस फैमिली के मालिकाना हक वाला Caravel Group एक ग्लोबल नाम है। हॉन्गकॉन्ग बेस्ड यह ग्रुप रिसोर्सेज ट्रेडिंग, मैरीटाइम सर्विसेज और एसेट मैनेजमेंट में कारोबार करता है। सूत्रों में से एक ने कहा कि बंगा परिवार Nykaa में लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। बाकी की 2-2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगा। यह परिवार, नाइका के शुरुआती निवेशकों में से एक है।

बंगा फैमिली ने 2014 में FSN E-Commerce Ventures में निवेश किया था और तब शेयर खरीदे थे, जब कंपनी की नेटवर्थ केवल 2 करोड़ डॉलर थी। अब इसकी नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ डॉलर है। इसका मतलब है कि बंगा फैमिली ने तगड़ा मुनाफा कमाया है।

Nykaa का शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें