Nykaa Stake Sale: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd में ब्लॉक डील्स के जरिए 1.6 करोड़ शेयर बेचे जा सकते हैं। सूत्रों से मनीकंट्रोल को पता चला है कि बंगा फैमिली अपने पास मौजूद 4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी में से लगभग 2 प्रतिशत की बिक्री कर सकती है। शिपिंग टायकून के नाम से फेमस हरिंदरपाल बंगा उर्फ हैरी बंगा इसी फैमिली का हिस्सा हैं। डील की कुल वैल्यू 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1200–1300 करोड़ रुपये) रह सकती है।