नाइका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड को जून में MSCI के इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। यह बात जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने कही है। MSCI 13 मई को MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलावों से पर्दा उठाएगा। एडजस्टमेंट्स के 3 जून से प्रभावी होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स को लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना अधिक है। नाइका का शेयर साल 2025 में अभी तक लगभग 18 प्रतिशत चढ़ा है।