Get App

Pharma और स्पेशियलिटी केमिकल्स शेयरों में हो सकती है मोटी कमाई, प्रशांत खेमका ने बताई इसकी वजह

13 सितंबर को Nifty Pharma Index 1 फीसदी चढ़कर 15,448 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस इंडेक्स ने 33 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 21.82 फीसदी रहा है। स्पेशियलिटी केमिकल स्पेस में भी ऐसी ही स्थिति है। कुछ स्टॉक्स में अच्छे मौके दिख रहे हैं। दुनिया में एग्रोकेमिकल्स की डिमांड में नरमी के बावजूद यह सेक्टर अच्छा दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 10:54 AM
Pharma और स्पेशियलिटी केमिकल्स शेयरों में हो सकती है मोटी कमाई, प्रशांत खेमका ने बताई इसकी वजह
Pharma और स्पेशियलिटी केमिकल्स स्पेस में ऐसी कई कंपनियां है, जिनकी वैल्यू अट्रैक्टिव है।

Pharma और स्पेशियलिटी केमिकल्स स्पेस में ऐसी कई कंपनियां है, जिनकी वैल्यू अट्रैक्टिव है। इनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं। Oak Capital के फाउंडर प्रशांत खेमका ने यह बात कही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में खुलकर चर्चा की। फार्मा स्टॉक्स के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के बाद फार्मा कंपनियों को लेकर बहुत उत्साह दिख रहा था। इनवेस्टर्स को यह लग रहा था कि महामारी के बाद भी दवाओं का कंजम्प्शन हाई बना रहेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। पिछले तीन साल से हालात इसके उलट हैं। फिर भी खेमका का कहना है कि इस सेक्टर में कुछ स्टॉक्स अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने कुछ हेल्थकेयर स्टॉक्स के भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

फॉर्मा इंडेक्स का रिटर्न शानदार

खेमका ने कहा कि हमारे पास हेल्थकेयर सेक्टर के कई स्टॉक्स हैं। हमारा मानना है कि इस सेक्टर के फंडामेंटल्स दूसरे सेक्टर के मुकाबले स्ट्रॉन्ग हैं। इन कंपनियों की बिजनेस ग्रोथ भी अच्छी है। 13 सितंबर को Nifty Pharma Index 1 फीसदी चढ़कर 15,448 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस इंडेक्स ने 33 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 21.82 फीसदी रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें