Pharma और स्पेशियलिटी केमिकल्स स्पेस में ऐसी कई कंपनियां है, जिनकी वैल्यू अट्रैक्टिव है। इनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं। Oak Capital के फाउंडर प्रशांत खेमका ने यह बात कही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में खुलकर चर्चा की। फार्मा स्टॉक्स के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के बाद फार्मा कंपनियों को लेकर बहुत उत्साह दिख रहा था। इनवेस्टर्स को यह लग रहा था कि महामारी के बाद भी दवाओं का कंजम्प्शन हाई बना रहेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। पिछले तीन साल से हालात इसके उलट हैं। फिर भी खेमका का कहना है कि इस सेक्टर में कुछ स्टॉक्स अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने कुछ हेल्थकेयर स्टॉक्स के भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।