अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil Pirce) का भाव अपने 3-सालों के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इसके चलते आज 6 मार्च को क्रूड ऑयल से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। एशियन पेंट्स, BPCL, HPCL, अपोलो टायर्स जैसी कंपनियों के शेयर 3.5 से 4 फीसदी तक उछल गए। क्रूड ऑयल का घटने से न सिर्फ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन में इजाफा देखने को मिल सकता है। बल्कि इससे पेंट और टायर कंपनियों की इनपुट लागत में कभी आने की उम्मीद है। यही कारण है कि निवेशकों की इन कंपनियों में आज दिलचस्पी बढ़ती देखी गई।
