Get App

Ola Electric Mobility: IPO प्राइस से नीचे आया ओला का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 52% टूटा

Ola Electric Mobility के शेयर ने आज ₹74.84 का इंट्राडे लो बनाया। इसने 9 अगस्त को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी के शेयरों की बीएसई पर ₹75.99 और एनएसई पर ₹76 पर फ्लैट लिस्टिंग हुई थी। ओला इलेक्ट्रिक ने लिस्टिंग के कुछ ही दिनों के भीतर 157.53 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 3:11 PM
Ola Electric Mobility: IPO प्राइस से नीचे आया ओला का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 52% टूटा
Ola Electric Mobility के शेयरों में आज 29 अक्टूबर को 3.66 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Ola Electric Mobility Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में आज 29 अक्टूबर को 3.66 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.73 फीसदी टूटकर 75.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही अब यह शेयर अपने IPO प्राइस ₹76 से नीचे आ गया है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 33460 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया था है। अब यह अपने हाई से 52 फीसदी टूट चुका है।

फ्लैट लिस्टिंग के बाद आई थी दमदार रैली

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर ने आज ₹74.84 का इंट्राडे लो बनाया। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों ने 9 अगस्त को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी के शेयरों की बीएसई पर ₹75.99 और एनएसई पर ₹76 पर फ्लैट लिस्टिंग हुई थी। ओला इलेक्ट्रिक ने लिस्टिंग के कुछ ही दिनों के भीतर 157.53 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। लेकिन अब यह अपने हाई से 50 फीसदी से अधिक टूट चुका है।

खराब सर्विस के चलते चर्चा में थी कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें