Ola Electric Mobility Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में आज 29 अक्टूबर को 3.66 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.73 फीसदी टूटकर 75.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही अब यह शेयर अपने IPO प्राइस ₹76 से नीचे आ गया है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 33460 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया था है। अब यह अपने हाई से 52 फीसदी टूट चुका है।
