Get App

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 55 रुपये के पार, दो दिन में 15% चढ़ा भाव, सरकार से मिला PLI सर्टिफिकेशन

Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 28 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौराान कंपनी का शेयर करीब 10% चढ़कर 55.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका पिछले 5 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले दो दिनों में यह शेयर अब कुल 15 प्रतिशत चढ़ चुका है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 2:10 PM
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 55 रुपये के पार, दो दिन में 15% चढ़ा भाव, सरकार से मिला PLI सर्टिफिकेशन
Ola Electric shares: कंपनी के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को PLI स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिल गया है।

Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 28 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौराान कंपनी का शेयर करीब 10% चढ़कर 55.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका पिछले 5 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले दो दिनों में यह शेयर अब कुल 15 प्रतिशत चढ़ चुका है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिल गया है।

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली इस कंपनी के शेयर बीते एक महीने में ही अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 39.6 रुपये से करीब 41% रिकवर कर चुके हैं। हालांकि यह शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 132.70 रुपये से लगभग 58% नीचे कारोबार कर रहा है।

कंपनी ने 26 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी है। हमें अपने Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की PLI स्कीम के तहत कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिल गया है। इस सर्टिफिकेट को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय के तहत जारी किया है और यह ओला के सभी सात Gen 3 स्कूटर्स पर लागू होगा।”

ओला के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो में कुल 7 मॉडल शामिल हैं। इनमें S1 Pro 3kWh, S1 Pro 4kWh, S1 Pro+ 4kWh, S1 X 2kWh, S1 X 3kWh, S1 X 4kWh और S1 X+ 4kWh शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक इस सर्टिफिकेशन के चलते सितंबर तिमाही से उसके प्रॉफिटेबिलिटी में काफी सुधार देखने को मिलेगा। PLI स्कीम के तहत ओला इलेक्ट्रिक को 2028 तक निर्धारित बिक्री मूल्य (DSV) पर 13% से 18% तक इनसेंटिव मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें