Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 28 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौराान कंपनी का शेयर करीब 10% चढ़कर 55.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका पिछले 5 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले दो दिनों में यह शेयर अब कुल 15 प्रतिशत चढ़ चुका है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिल गया है।
