Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों के लिए 16 जून का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले शेयर में तेजी दिखी और बाद में हल्की गिरावट। BSE पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 47.03 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत की तेजी देखी और 47.44 रुपये के हाई तक चला गया। दिन में शेयर ने 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.97 रुपये का लो भी देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.40 प्रतिशत गिरावट के साथ 46.78 रुपये पर सेटल हुआ।
