Get App

Ola Electric का शेयर ऑल टाइम हाई से 70% नीचे, 6 महीनों में आधी हुई कीमत

Ola Electric Share Price: हाल ही में हुंडई मोटर और किआ कॉरपोरेशन ने ओला इलेक्ट्रिक में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दो सप्ताह में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 12 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है

Ritika Singhअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:52 PM
Ola Electric का शेयर ऑल टाइम हाई से 70% नीचे, 6 महीनों में आधी हुई कीमत
Ola Electric का मार्केट कैप 20600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों के लिए 16 जून का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले शेयर में तेजी दिखी और बाद में ​हल्की गिरावट। BSE पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 47.03 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत की तेजी देखी और 47.44 रुपये के हाई तक चला गया। दिन में शेयर ने 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.97 रुपये का लो भी देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.40 प्रतिशत गिरावट के साथ 46.78 रुपये पर सेटल हुआ।

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 20600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर पिछले 6 महीनों में 51 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं दो सप्ताह में 13 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है। शेयर BSE पर अपने 157.53 रुपये के ऑल टाइम हाई से 70 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को NIFTY MIDCAP 150 इंडेक्स में शामिल किया गया है। कंपनी 9 अगस्त 2024 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका IPO 4.45 गुना भरा था।

हुंडई और किआ बेच चुकी हैं पूरी हिस्सेदारी

हाल ही में हुंडई मोटर और किआ कॉरपोरेशन ने Ola Electric में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची गई और डील की कुल वैल्यू 690 करोड़ रुपये से अधिक रही। Hyundai ने 50.70 रुपये प्रति शेयर की दर से 10.8 करोड़ शेयर बेचे। ट्रांजेक्शन करीब 552 करोड़ रुपये का रहा। वहीं Kia ने 50.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.7 करोड़ शेयर बेचे और यह ट्रांजेक्शन 138 करोड़ रुपये का रहा। इसी डील में Citigroup Global Markets Mauritius ने 50.55 रुपये प्रति शेयर की दर से 437 करोड़ रुपये में 8.61 करोड़ शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें