Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 30 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक गिरकर 85.53 रुपये के भाव पर आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट टीम से 2 एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफा दे दिया है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि उसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, सुवोनिल चटर्जी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 27 दिसंबर से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।