Ola Electric Shares: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दौरान जब मार्केट में हाहाकार मचा था तो दिग्गज इलेक्ट्रिक वीईकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आईपीओ प्राइस से काफी नीचे चले गए थे। हालांकि अब जब इसने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए तो शेयर रॉकेट बन गए। लगातार पांच दिनों में यह 40 फीसदी रिकवर हो गया। आज BSE पर यह 5.41 फीसदी की तेजी के साथ 92.93 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.17 फीसदी उछलकर 94.48 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। कुछ दिनों पहले 22 नवंबर 2024 को यह 66.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था जोकि 20 अगस्त 2024 को इसके रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये से करीब 58 फीसदी नीचे था। इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।