Get App

Ola Electric Shares: लगातार पांच दिनों में 40% की तूफानी रफ्तार, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की शानदार रिकवरी

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसे लेकर ब्रोकरेज काफी पॉजिटिव हैं। ऐसे में ओला के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और आईपीओ प्राइस से 12 फीसदी से अधिक नीचे जाने के बाद इसने शानदार रिकवरी की। जानिए एक्सपर्ट्स का इसके शेयरों को लेकर क्या रुझान है? ओला के शेयर आईपीओ निवेशकों को 76 रुपये में जारी हुए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 5:04 PM
Ola Electric Shares: लगातार पांच दिनों में 40% की तूफानी रफ्तार, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की शानदार रिकवरी
ओला इलेक्ट्रिक के नए लॉन्च से उत्साहित ब्रोकरेज फर्म सिटीग्रुप ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।

Ola Electric Shares: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दौरान जब मार्केट में हाहाकार मचा था तो दिग्गज इलेक्ट्रिक वीईकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आईपीओ प्राइस से काफी नीचे चले गए थे। हालांकि अब जब इसने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए तो शेयर रॉकेट बन गए। लगातार पांच दिनों में यह 40 फीसदी रिकवर हो गया। आज BSE पर यह 5.41 फीसदी की तेजी के साथ 92.93 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.17 फीसदी उछलकर 94.48 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। कुछ दिनों पहले 22 नवंबर 2024 को यह 66.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था जोकि 20 अगस्त 2024 को इसके रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये से करीब 58 फीसदी नीचे था। इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।

किस भाव पर लॉन्च हुई है Ola Electric की ई-स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज 39 हजार रुपये से शुरू है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1जेड और गिग रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इसे लेकर ब्रोकरेज काफी पॉजिटिव हैं। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल के ऐलान के मुताबिक ये मॉडल पोर्टेबल बैट्री के साथ आएंगे जो ओला पावरपॉड के साथ जोड़े जाने पर होम इंवर्टर के तौर पर भी काम करेंगे।

एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें