Get App

Ola Electric Shares: दिवालिया याचिका पर ओला के शेयर धड़ाम, 7% से अधिक टूटकर आया ₹50 के भी नीचे

Ola Electric Shares: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु ब्रांच मे एक दिवालिया याचिका फाइल होने पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज कांप गए। इस झटके पर पहली बार ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 50 रुपये के भी नीचे आ गए। जानिए कि ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ कैसी दिवालिया याचिका फाइल हुई है और इसे लेकर कंपनी का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 4:15 PM
Ola Electric Shares: दिवालिया याचिका पर ओला के शेयर धड़ाम, 7% से अधिक टूटकर आया ₹50 के भी नीचे
Ola Electric की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ मेसर्स रोजमेर्टा डिजिटव सर्विसेज (M/s. Rosmerta Digital Services) ने दिवालिया याचिका दायर की है।

Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि आज यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया। रिकॉर्ड हाई से यह 70 फीसदी नीचे आ चुका है और आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इसमें बिकवाली का यह दबाव इसलिए आया क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक की सहायक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालिया याचिका फाइल हुई है। इसके चलते ओला इलेक्ट्रिक के शेयर इंट्रा-डे में 8.19 फीसदी फिसलकर 46.40 रुपये पर आ गए थे। आज बीएसई पर यह 7.18 फीसदी की गिरावट के साथ 46.91 रुपये पर बंद हुआ है।

Ola Electric को इस कारण लगा झटका

ओला इलेक्ट्रिक की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ मेसर्स रोजमेर्टा डिजिटव सर्विसेज (M/s. Rosmerta Digital Services) ने दिवालिया याचिका दायर की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ओला की ऑपरेशनल क्रेडिटर ने पेमेंट में चूक के चलते नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु ब्रांच में यह दिवालिया याचिका दायर की है और कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने की मांग की है। हालांकि कंपनी ने सभी दावों का खंडन किया है और कहा कि वह इन आरोपों को चुनौती देने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें