रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीज फायर करने से पहले अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं। पुतिन ने मांग की है कि उनके ट्रंप की ओर से जो 30 दिन के युद्धविराम का ऑफर दिया गया है, उस दौरान यूक्रेन को सभी हथियारों की सप्लाई रोक देनी चाहिए। क्रेमलिन ने कहा कि दोनों नेता मंगलवार शाम (IST) को फोन पर बात करेंगे। रूसी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यूक्रेन को न केवल अमेरिका से बल्कि यूरोप से भी हथियारों की सप्लाई रोकी जाए, लेकिन वे यूक्रेन को अमेरिकी सहायता रोकने को प्राथमिकता दे रहे हैं।