Get App

'30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पुतिन ने रख दी ये कैसी शर्त

Russia Ukraine War Ceasefire: रूसी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यूक्रेन को न केवल अमेरिका से बल्कि यूरोप से भी हथियारों की सप्लाई रोकी जाए, लेकिन वे यूक्रेन को अमेरिकी सहायता रोकने को प्राथमिकता दे रहे हैं। यूरोप में कई लोगों को चिंता है कि ट्रंप पुतिन की मांगों के आगे झुक जाएंगे, क्योंकि वे सालों से रूस की तारीफ करते आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 8:28 PM
'30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पुतिन ने रख दी ये कैसी शर्त
पुतिन ने ट्रंप से बातचीत से पहले रखी नई शर्त: '30 दिन के सीजफायर के दौरान यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोक दी जाए'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीज फायर करने से पहले अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं। पुतिन ने मांग की है कि उनके ट्रंप की ओर से जो 30 दिन के युद्धविराम का ऑफर दिया गया है, उस दौरान यूक्रेन को सभी हथियारों की सप्लाई रोक देनी चाहिए। क्रेमलिन ने कहा कि दोनों नेता मंगलवार शाम (IST) को फोन पर बात करेंगे। रूसी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यूक्रेन को न केवल अमेरिका से बल्कि यूरोप से भी हथियारों की सप्लाई रोकी जाए, लेकिन वे यूक्रेन को अमेरिकी सहायता रोकने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Bloomberg News की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यूरोपीय देश हथियारों की सप्लाई रोकना नहीं चाहते, क्योंकि इससे रूस को फिर से हथियार जुटाने का मौका मिल जाएगा और जबकि यूक्रेन ऐसा नहीं कर पाएगा।

यूरोप में कई लोगों को चिंता है कि ट्रंप पुतिन की मांगों के आगे झुक जाएंगे, क्योंकि वे सालों से रूस की तारीफ करते आए हैं।

पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने न्यूज आउटलेट के हवाले से कहा, "हम इसे मुश्किल दौर में यूक्रेनी सेना को विराम देने की कोशिश के रूप में देखते हैं। रूसी सेना सभी मोर्चों पर आगे बढ़ रही है और इन परिस्थितियों में युद्ध विराम को यूक्रेन को अपनी स्थिति मजबूत करने का एक तरीका माना जा सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें