Get App

Israel-Hamas War: गाजा पर भीषण हमले से बौखलाया हमास, बंधकों को लेकर इजराइल को दे दी चेतावनी

Israel-Hamas War: हमास ने आरोप लगाया कि नेतन्याहू ने संघर्षविराम समझौते को खत्म कर दिया और बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। बयान में हमास ने मध्यस्थों से इजराइल को समझौते का उल्लंघन करने और उसे खत्म करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराने का आह्वान किया। इसने एक बयान में इजराइल की ओर से किए गए हमलों की निंदा की और कहा कि इन हमलों ने बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 12:31 PM
Israel-Hamas War: गाजा पर भीषण हमले से बौखलाया हमास, बंधकों को लेकर इजराइल को दे दी चेतावनी
Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि वह गाजा पट्टी पर बड़े हमले कर रही है

Israel-Hamas War: फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इजराइल ने मंगलवार (18 मार्च) को गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमलों को फिर से लॉन्च करके अपने बंधकों को "बलिदान" करने का फैसला किया है। हमास ने चेतावनी दी है कि इजराइल के नए हवाई हमलों ने उनके बीच हुए सीजफायर को तोड़ दिया है। साथ ही उसने धमकी भरे अंदाज में यह भी कहा कि इजराइल की इस हरकत ने बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। हमास का यह बयान इजराइली सेना द्वारा गाजा पट्टी पर "व्यापक हमलों" को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद आया है। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि वह गाजा पट्टी पर बड़े हमले कर रही है।

हमास ने आरोप लगाया कि नेतन्याहू ने संघर्षविराम समझौते को खत्म कर दिया और बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। बयान में हमास ने मध्यस्थों से इजराइल को समझौते का उल्लंघन करने और उसे खत्म करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराने का आह्वान किया। इसने एक बयान में इजराइल की ओर से किए गए हमलों की निंदा की और कहा कि इन हमलों ने बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है।

इजराइल के हमले में 200 की मौत

इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई। मध्य गाजा स्थित अल-अक्सा मार्टर अस्पताल आधारित मंत्रालय के प्रवक्ता खलील देगरान ने मंगलवार सुबह अपडेट आंकड़े उपलब्ध कराए। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषण हमला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें