Get App

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक को लेकर इस कारण HSBC परेशान, निवेशकों को दी फटाफट यह करने की सलाह

Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक वीईकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लिस्ट होने के कुछ ही दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। हालांकि फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह कुछ ही दिनों में 28 फीसदी टूट चुका है। साथ ही एक बात ने ब्रोकरेज को और चिंता में डाल दिया है। जानिए निवेश के लिए क्या स्ट्रैटेजी रखें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:27 PM
Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक को लेकर इस कारण HSBC परेशान, निवेशकों को दी फटाफट यह करने की सलाह
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त को लिस्ट हुए हैं। 76 रुपये के फ्लैट भाव पर लिस्ट होकर कुछ ही दिनों बाद यह 20 अगस्त को यह 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर चला गया यानी आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो गया।

Ola Electric Share Price: आज खरीदारी के माहौल में भी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है और इसके शेयर एक फीसदी से अधिक टूट गए। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर यह दबाव ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक चिंता ने बनाया है। एचएसबीसी मार्केट में इसके कम होते दबदबे को लेकर चिंतित है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगर मार्केट में दबदबे का मौजूदा रुझान कम रहता है तो वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में इसकी वॉल्यूम सेल्स के अनुमान में 15-20 फीसदी की कटौती हो सकती है। इसने शेयरों पर दबाव बनाया। आज BSE पर यह 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 112.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.37 फीसदी फिसलकर 111.45 रुपये तक आ गया था।

Ola Electric की सेल्स में कितनी आई गिरावट?

पिछले महीने अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक की 27,506 गाड़ियां बिकी जो इस साल 2024 में सबसे कम है। जुलाई की तुलना में अगस्त में 34 फीसदी की गिरावट आई। इसने ओला इलेक्ट्रिक के मार्केट में दबदबे को भी फीका कर दिया और जून तिमाही के आखिरी में यह 49 फीसदी से घटकर अगस्त के आखिरी में 31 फीसदी पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ ओला इलेक्ट्रिक की तुलना में टीवीएस और बजाज ऑटो ने मार्केट पर अपनी पकड़ बनाए रखा है। बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक वीईकल में मार्केट शेयर 19 फीसदी और टीवीएस का 20 फीसदी है। एचएसबीसी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक की कॉम्पटीटर्स ने सस्ते में ईवी बाइक्स मुहैया करा दीं जिससे इसे झटका लगा। अगस्त में टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक की बिक्री में उछाल दिखा।

ओला इलेक्ट्रिक में निवेश के लिए क्या अपनाएं स्ट्रैटेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें