Ola Electric Share Price: आज खरीदारी के माहौल में भी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है और इसके शेयर एक फीसदी से अधिक टूट गए। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर यह दबाव ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक चिंता ने बनाया है। एचएसबीसी मार्केट में इसके कम होते दबदबे को लेकर चिंतित है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगर मार्केट में दबदबे का मौजूदा रुझान कम रहता है तो वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में इसकी वॉल्यूम सेल्स के अनुमान में 15-20 फीसदी की कटौती हो सकती है। इसने शेयरों पर दबाव बनाया। आज BSE पर यह 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 112.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.37 फीसदी फिसलकर 111.45 रुपये तक आ गया था।