इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric) के शेयरों में आज 5 सितंबर को 7 फीसदी तक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.77 फीसदी की बढ़त के साथ 118.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके पहले कंपनी के शेयरों में लगातार 6 दिनों तक गिरावट देखी गई थी। इन 6 दिनों में कंपनी के शेयर करीब 14 तक टूट गए थे। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 52,158 करोड़ रुपये हो गया।
