Get App

Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता ई-स्कूटर, शेयर 9% चढ़े, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' की सलाह

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 27 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत की तूफानी तेजी आई और यह 79.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद आया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 जेड और गिग रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत महज 39,000 रुपये से शुरू होती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 1:34 PM
Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता ई-स्कूटर, शेयर 9% चढ़े, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' की सलाह
Ola Electric shares: ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि उसके नए मॉडल के लिए बुकिंग्स शुरू हो चुकी है

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 27 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत की तूफानी तेजी आई और यह 79.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद आया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 जेड और गिग रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत महज 39,000 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस लॉन्च का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने अपने नए मॉडल के कई सारे स्पेशल फीचर्स की भी जानकारी दी। भाविश ने बताया कि ये मॉडल पोर्टेबल बैटरी के साथ आएंगे, जो जो ओला पावरपॉड के साथ जोड़े जाने पर होम इन्वर्टर के रूप में भी काम करती है। उन्होंने कहा, "मिलिए हमारे Ola S1 Z और Gig रेंज के नए मॉडल से। इनकी कीमत महज 39,000 से शुरू हो रही है। ये ई-स्कूटर न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि ये पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ भी आते हैं।"

भाविश ने बताया कि इन नए मॉडल के लिए बुकिंग्स शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होगी। उन्होंने बताया कि गिग रेंज को खास तौर पर गिग वर्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें दो वैरिएंट - 'Gig' और 'Gig+' उपलब्ध हैं। इनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद के लिए भी उपलब्ध होंगे।

वहीं Ola S1 Z को किफायती मॉडल की तलाश वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। पोर्टेबल बैटरी वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ओला को उम्मीद है कि इस मॉडल से उसे अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें