Get App

Ola Electric 5% टूटा, भाविश अग्रवाल के और ज्यादा शेयर बेचने से लगातार तीसरे दिन गिरावट

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक अगस्त 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक भाविश अग्रवाल के पास कंपनी में 30.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर में कुल 19 लाख रिटेल शेयरहोल्डर थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:26 PM
Ola Electric 5% टूटा, भाविश अग्रवाल के और ज्यादा शेयर बेचने से लगातार तीसरे दिन गिरावट
Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 प्रतिशत नीचे है।

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 18 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट है। शेयर दिन में BSE पर पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत टूटा और 52 वीक का नया लो 30.79 रुपये क्रिएट किया। बाद में शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 31.28 रुपये पर सेटल हुआ। 3 दिनों में शेयर 16 प्रतिशत कमजोर हुआ है। एक दिन पहले खबर आई कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने और 4.2 करोड़ शेयर ओपन मार्केट के जरिए बेच दिए हैं। 16 दिसंबर को उन्होंने कंपनी के 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी।

इन दोनों ट्रांजेक्शंस की कुल वैल्यू 234 करोड़ रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक एक बयान में कह चुकी है कि शेयर बिक्री 260 करोड़ रुपये के लोन को पूरी तरह चुकाने और प्रमोटर की ओर से गिरवी रखे गए शेयरों के बोझ को खत्म करने के लिए की जा रही है। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक भाविश अग्रवाल के पास कंपनी में 30.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक साल में 67 प्रतिशत गिरा शेयर

ओला इलेक्ट्रिक अगस्त 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका IPO प्राइस 76 रुपये था। शेयर इस प्राइस से करीब 60 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 13800 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 67 प्रतिशत कमजोर हुआ है। 3 महीनों में कीमत 46 प्रतिशत और एक महीने में 26 प्रतिशत लुढ़की है। शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 3 ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। एक ने 'होल्ड' और 4 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें