इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 18 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट है। शेयर दिन में BSE पर पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत टूटा और 52 वीक का नया लो 30.79 रुपये क्रिएट किया। बाद में शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 31.28 रुपये पर सेटल हुआ। 3 दिनों में शेयर 16 प्रतिशत कमजोर हुआ है। एक दिन पहले खबर आई कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने और 4.2 करोड़ शेयर ओपन मार्केट के जरिए बेच दिए हैं। 16 दिसंबर को उन्होंने कंपनी के 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी।
