Crude oil price : मध्य पूर्व में तनाव कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद मंगलवार, 24 जून को तेल और गैस शेयरों में बिकवाली से कुछ राहत मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच संभावित युद्ध विराम की घोषणा की है। इससे संघर्ष समाप्त होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पिछले कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 5.53 डॉलर या 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ 71.48 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI क्रूड ) 5.53 डॉलर या 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ 68.51 डॉलर पर बंद हुआ था।