निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में वोलैटिलिटी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मुथूट फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इपका लैब्स और बजाज फिनसर्व के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनएचपीसी, सेल, वोडाफोन आइडिया, डेल्हीवरी और एमएंडएम फाइनेंशियल में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ अदाणी एंटरप्राइजेज, वरुण बेवरेजेज, पीआई इंडस्ट्रीज, वोल्टाज और कैम्स के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं सोलर इंडस्ट्रीज, डॉ लाल पैथ लैब्स, पोलीकैब, एबोट और बंधन बैंक के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पॉलीकैब, टीसीएस, बीपीसीएल और लॉरस लैब्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
